Tuesday, December 3, 2024

मुज़फ्फरनगर में युवक की हुई मौत, मृत मिले युवक के परिजनों ने थाने में किया हंगामा

रामराज। थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी एक युवक की बूढी गंगा झील में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। परिजनो का आरोप है कि उसके मित्रों ने हत्या कर उसका शव झील में फेंक दिया। हत्या में शामिल युवकों को शीघ्र जेल भेजने की मांग परिजनों ने थाना परिसर में पहुंच कर हंगामा करते हुए की।

थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी आस मोहम्मद पुत्र हैदर अली का 29 अप्रैल को रामराज थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंगा के समीप बनी झील में शव बरामद हुआ था, जिसमें मृतक के भाई अरशद ने नया गांव निवासी अनिल तथा कपिल पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

मृतक का भाई अरशद शुक्रवार को दर्जनों परिजनों तथा ग्रामीणों के साथ रामराज थाने पर पहुंचा तथा हत्या आरोपियों को जेल भेजने की मांग की। इस दौरान पीडि़त परिवार की दर्जनों महिलाएं भी मौजूद रही। अरशद का आरोप है कि पुलिस ने हत्यारोपियों को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था, परंतु अभी तक जेल नहीं भेजा है।

रामराज थाना प्रभारी सुनील शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी आज ही प्राप्त हुई है, जिसमें आस मोहम्मद की मृत्यु का कारण पानी में डूबना बताया गया है। मामले की जांच चल रही है तथा जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय