मेरठ। मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में लवारिस युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिली है। लाश पेड़ पर लटके होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर माैके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर लटकी तलवार, 1994 में किया गया आवंटन होगा निरस्त
मेरठ के थाना पल्लव पुरम क्षेत्र के लावड़ सोफीपुर रोड पर पेड पर पर युवक की लाश फंदे से लटकी मिली है। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार जांच मे सामने आया है कि युवक की हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया गया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। युवक ने पीले रंग की टी शर्ट और सलेटी रंग का लोअर पहना हुआ है।