मेरठ। अपने पति सौरभ के हत्या के आरोप में जेल में बंद कातिल मुस्कान रस्तोगी गर्भवती है। सवाल है कि मुस्कान के होने वाले बच्चे का पिता आखिर कौन है? इस सवाल का खुलासा मुस्कान के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में हुआ है। अब इसमें एक नया अपडेट आया है, जिसके आधार पर बताया जा रहा है कि मुस्कान के पेट में पल रहे बच्चे का पिता सौरभ राजपूत नहीं, बल्कि उसका प्रेमी साहिल उर्फ मोहित शुक्ला है।
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर लटकी तलवार, 1994 में किया गया आवंटन होगा निरस्त
दरअसल, मेडिकल कॉलेज में मुस्कान का अल्ट्रासाउंड हुआ, जिससे पता चला कि मुस्कान 4 से 6 हफ्ते की प्रेग्नेंट है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मुस्कान के होने वाले बच्चे का पिता उसका प्रेमी साहिल है। बता दें कि मुस्कान और सौरभ की 6 साल की बेटी पीहू है। जो क्लास 2 में पढ़ती है। मुस्कान की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में उसका गर्भ 4 से 6 हफ्ते का बताया गया। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि मुस्कान के होने वाले बच्चे का पिता सौरभ नहीं साहिल है। बता दें कि मुस्कान के प्रेग्नेंट होने की खबर जब सौरभ के परिजनों को दी गई तो उन्होंने साफ कहा कि अगर बच्चा सौरभ का हुआ तभी वह उसे पालेंगे।
लखनऊ में वाजपेयी कचौड़ी भंडार पर जीएसटी ने मारा छापा, पिछले साल लग गई थी आग
परिजनों ने आगे कहा कि वक्त आने पर DNA टेस्ट की मदद से पता किया जाएगा कि मुस्कान के पेट में पलने वाला बच्चा सौरभा का है या नहीं। अगर बच्चा सौरभ का हुआ इसे हम लेंगे और अगर नहीं हुआ तो नहीं लेंगे। सौरभ के भाई बबलू ने आगे यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि यह बच्चा सौरभ का नहीं है क्योंकि उसे आए 6 दिन ही हुए थे और मुस्कान और साहिल ने उसकी हत्या करके हनीमून चले गए थे। मुस्कान के प्रेग्नेंट होने की खबर के बाद से उसे आराम करने की सलाह दी गई है। ऐसे में मुस्कान से जेल में महिला बंदियों से करवाए जाने वाले कामों पर रोक लगा दी गई है। और उसके स्वास्थ्य को लेकर ध्यान रखा जा रहा है। हालांकि, जेल प्रशासन मुस्कान पर विशेष नजर बनाए रखे हुए हैं।