टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के कार्यालय परिसर में जांच चौकी के शौचालय में एक पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। जापानी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
क्योदो समाचार एजेंसी ने पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि पुलिस अधिकारी शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार चार बजकर 40 मिनट पर परिसर के पश्चिमी गेट के पास पीड़ित का शव एक शौचालय केबिन में पाया गया। पुलिस अधिकारी के सिर में घाव था। पीड़ित के पास ही एक बंदूक पड़ी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। उनके सहयोगियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी और फिर अधिकारी को शौचालय में पाया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जांचकर्ताओं का मानना है कि पुलिस अधिकारी ने खुद को गोली मार ली, हालांकि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं था। दुर्घटना के समय जापानी प्रधानमंत्री कार्यालय में नहीं थे। श्री किशिदा अभी अफ्रीका और सिंगापुर की अपनी यात्रा पर हैं। उनके आज जापान लौटने की उम्मीद है।