Sunday, April 6, 2025

यूपी के लखीमपुर खीरी में बंदरों से फसल बचाने के लिए भालू बने किसान

 

 

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा तहसील के लोहरीपुर गांव में किसानों ने अपनी फसल की सुरक्षा के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। इन किसानों ने भालू का वेश धारण कर बंदरों से अपनी फसल को बचाने का तरीका निकाला है। किसान जब खेतों में भालू जैसे वस्त्र पहनकर पहुंचते हैं तो वहां मौजूद बंदर डर के मारे भाग जाते हैं, जिससे फसल को नुकसान से बचाया जा सकता है।

बांग्लादेश में हिन्दुओं का आर्तनाद और भारत सरकार की भूमिका !

किसानों के लिए फसल की सुरक्षा एक गंभीर समस्या बन चुकी है। महीनों की मेहनत के बाद, जब फसलें तैयार होती हैं, तो कई बार आवारा जानवरों, खासकर बंदरों, के कारण उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए कई किसान खेतों में बिजूका (पुतला) का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह उपाय उतना प्रभावी नहीं साबित हुआ।

सीरिया में युद्ध के हालात बिगड़े, भारत सरकार ने भारतीयों से तुरंत सीरिया छोड़ने को कहा !

पिछले वर्ष, जहान नगर गांव के किसानों ने भी इसी समस्या का सामना किया था और बंदरों ने उनकी फसलें तबाह कर दी थीं। किसानों ने बताया कि इलाके में करीब 40-45 बंदर घूमते हैं, जो उनकी फसल को बुरी तरह नुकसान पहुंचाते हैं। इनसे निजात पाने के लिए, किसानों ने आपस में मिलकर 4 हजार रुपये में एक भालू की पोशाक खरीदी। जब एक किसान इस पोशाक को पहनकर खेत में जाता है, तो बंदर डर के कारण वहां से भाग जाते हैं।

कादिर राणा के बेटे को कोर्ट ने भेजा जेल, राणा स्टील पर 22 करोड़ की टैक्स चोरी का लगा आरोप

हालांकि, यह तरीका किसानों के लिए राहत का स्रोत है, लेकिन उनकी कठिनाई यह है कि इस समाधान के लिए उन्हें खुद को जोखिम में डालना पड़ता है। दिन-रात खेतों में जागकर, किसान भालू का वेश धारण कर अपनी फसल की सुरक्षा कर रहे हैं। इसके बावजूद, इन किसानों की समस्या को लेकर कोई भी अधिकारी या प्रशासनिक सहायता नहीं मिल रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय