मेरठ। थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ब्यूटी पार्लर संचालिका रितु शर्मा, एक महिला और दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि ब्यूटीशियन का काम करने वाली पीड़िता का वीडियो बनाकर दो साल तक ब्लैकमेल किया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, मारपीट व दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
सीरिया में युद्ध के हालात बिगड़े, भारत सरकार ने भारतीयों से तुरंत सीरिया छोड़ने को कहा !
कॉलोनी निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले उसकी मुलाकात एक ब्यूटी पार्लर संचालिका पल्लवपुरम निवासी रितु शर्मा से हुई। इसके बाद से युवती उसके ब्यूटी पार्लर पर ब्यूटीशियन का काम करने लगी। युवती का आरोप है कि कुछ दिन बाद उसे जानकारी हुई कि ब्यूटी पार्लर पर अवैध काम होता है। इसका पीड़िता ने विरोध किया तो गाली गलौज व मारपीट की गई। ब्यूटी पार्लर संचालिका ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। संचालिका के एक साथी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।
बांग्लादेश में हिन्दुओं का आर्तनाद और भारत सरकार की भूमिका !
आरोपियोें ने पीड़िता की वीडियो व फोटो बना लिए। वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को आरोपी ब्लैकमेल करने लगे। पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते थे। थाना पुलिस के कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने कोर्ट में याचिका दी। जिस पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रितु शर्मा को नामजद कर चार पर केस दर्ज किया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पीड़िता के बयान दर्ज कराने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।