शामली। सपा प्रत्याशी इकरा हसन के साथ प्रस्तावक के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे सपा नेता प्रो सुधीर पंवार द्वारा लाल टोपी पहने जाने का रिटर्निग कक्ष के बाहर मौजूद पुलिस अधिकारियों के द्वारा विरोध किया गया।
इस दौरान सपा नेता व पुलिस अधिकारियों के बीच बहस भी हुई।पुलिस अधिकारियों का कहना था कि चुनाव आचार संहिता के नियमो का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा।काफी जद्दोजहद के बाद प्रोफेसर सुधीर पंवार को अपने सर पर लगाई गई लाल रंग की टोपी को उतारना पड़ा।
प्रो सुधीर पंवार ने कहा कि पुलिस ने चुनाव आचार संहिता का हवाला दिया है।जिस कारण संवैधानिक रूप से लाल टोपी को उतारना पड़ा है। यदि सत्ताधारी पार्टी के नेता चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करेंगे तो चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी।