Wednesday, January 22, 2025

नोएडा में ज्वेलर की दुकान में चोरी करने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल

नोएडा। थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान ज्वैलरी की दुकान से चोरी करने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी है। इसके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और ज्वैलर की दुकान से चोरी किया गया आभूषण बरामद किया है।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा आगामी त्योहारो को ध्यान में रखते हुए सर्राफा बाजार, बैंक, एटीएम व अन्य आर्थिक प्रतिष्ठानों की चैकिंग के दौरान गस्त करते हुए सीआईएसएफ कैम्प वाले रोड पर ग्राम सुत्याना की तरफ से साईकिल पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। उक्त व्यक्ति पुलिस बल को अचानक अपनी ओर आता देखकर साईकिल को पीछे मोडकर तेजी से भागने लगा। पुलिस बल को उस पर शक हुआ और उसे रूकने के लिये आवाज दी तो वह साईकिल से और तेजी से भगाने लगा। पुलिस बल द्वारा उसे रूकने के लिये पुनः आवाज दी गयी तो खुद को घिरता हुआ देखकर उस व्यक्ति ने अपनी कमर पर टंगे बैग को उतारकर उसमें से तमंचा निकालकर अचानक पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर किया।

 

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश को पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश ने अपना नाम शिवा उर्फ पवन पुत्र रामसांवरे मौर्य बताया। उन्होंने बताया कि घायल अभियुक्त के कब्जे से एक ज्वैलरी की दुकान से चोरी किये गए जेवरात बरामद हुए है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व अन्य की जानकारी की जा रही है।

 

बता दें कि थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के कुलेसरा गांव में स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपए कीमत की ज्वेलरी चोरी कर ली थी। थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि पंकज वर्मा पुत्र गिरिराज सिंह मूल निवासी जनपद बुलंदशहर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका शिवा एंक्लेव कुलेसरा में दुर्गा ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी की दुकान है।

 

पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान पर धावा बोला तथा उनकी दुकान से दो जोड़ी चांदी के पायल, 18 सोने की लौंग, एक कान की सोने की बाली, पांच सेट मेटल के, 1,400 नकद चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी दौरान बदमाश पुलिस के शिकंजे में फंस गया।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!