नोएडा। नोएडा में थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 115 से एक 12 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है। किशोरी की मां ने इस बाबत एक युवक को नामित करते हुए थाना सेक्टर 113 में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद प्रजापति ने बताया कि सेक्टर 115 में रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 12 वर्षीय बेटी घर से लापता है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अनुराग नामक युवक पर अपनी बेटी को अगवा करने का शक जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी को बरामद करने के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई है।