सहारनपुर। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस टीम ने तीन शातिर वारंटियों और एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर एवं टीपी नगर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने अपने सहयोगी दल के साथ आज एक शातिर वारंटी अकरम पुत्र दाऊद हसन निवासी ग्राम चकहरेटी को गिरफ्तार किया है।
उधर थाना सरसावा प्रभारी सूबे सिंह की पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर विकास सिंघल ने भी आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर वारंटियों समय सिंह पुत्र रत्न सिंह निवासी ग्राम असदपुर एवं उस्मान पुत्र अब्दुल रहीम निवासी ग्राम धलापडा को गिरफ्तार किया है।
थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम ने भी एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर भोपाल उर्फ संजीव पुत्र अफला जाति गुर्जर निवासी ग्राम उमरीकला को गिरफतार किया है। सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।