नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं तीन लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया। इसके अलावा एक किशोर ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए चाइल्ड पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाना फेस-दो क्षेत्र के नया गांव में रहने वाला एक युवक गुड्डु (21 वर्ष) ने आज सुबह को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बादलपुर क्षेत्र के गांव खेड़ा धरमपुर में रहने वाले केशव शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा (32 वर्ष) ने अपने घर पर मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इसके अलावा थाना फेस-2 क्षेत्र में रहने वाले अवनीश कुमार पुत्र श्यामसुंदर यादव उम्र 24 वर्ष मूल निवासी जनपद हरदोई वर्तमान निवासी शिव शक्ति इन्क्लेव ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले 12 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के चलते आज अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे उपचार के लिए सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। वहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। अस्पताल की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किशोर का नाम औरव गुर्जर है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही कि उसने जहरीला पदार्थ क्यों खाया।
इसके अलावा जनपद गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई है। थाना दनकौर क्षेत्र के खेरली नहर के पास हुए एक सड़क हादसे में जनपद बुलंदशहर के रहने वाले अमन पुत्र विनय तीन दिन पूर्व गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में ललित पुत्र राजपाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम छलेरा की मौत हो गई है।
थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना सेक्टर-142 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में मोनू पुत्र अवधेश कुमार उम्र 24 वर्ष की भी मौत हो गई है। वहीं थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में बलजीत सिंह पुत्र भूले राम उम्र 77 वर्ष की मौत हो गई है। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।