गाजियाबाद। गाजियाबाद में भूखंड खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका है। जीडीए अपनी विभिन्न योजनाओं में करीब 230 भूखंडों की नीलामी का आयोजन लोहिया नगर हिंदी भवन में 17 फरवरी को आयोजित करेगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। जीडीए ओएसडी कानिका कौशिक ने बताया कि जीडीए की नीलामी प्रक्रिया 17 फरवरी को हिंदी भवन में होंगी। जीडीए की भूखंड नीलामी योजना में इच्छुक लोग भाग ले सकते हैं। नीलामी में जीडीए की योजनाओं सूर्यनगर, इंदिरापुरम, ब्रज विहार और कोयल एन्क्लेव में खाली पड़े करीब 230 भूखंडों की नीलामी की जाएगी।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की इस नीलामी प्रक्रिया में व्यावसायिक आवासीय और औद्योगिक भूखंडों को शामिल किया गया है। जिसमें इंदिरापुरम में 28 व्यावसायिक, 19 आवासीय और 17 दुकानों के भूखंडों की नीलामी की जाएगी। इसके अलावा सूर्यनगर, वैशाली, ब्रज विहार और कोयल एन्क्लेव में 30 से अधिक भूखंडों को नीलामी में शामिल किया जाएगा। जीडीए की वेबसाइट पर इस नीलामी प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है।
ठगों के झांसे में न आएं भक्त, वृंदावन के अलावा कहीं नहीं है आश्रम : प्रेमानंद महाराज
जिससे कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले खरीदारों को अपनी जरूरत और पसंद के भूखंड को आसानी से चुनने का मौका मिल सके। जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि जीडीए की इस वर्ष यह पहली नीलामी प्रक्रिया है। उम्मीद है कि इसमें अधिक से अधिक संपत्तियां बिकेंगी। जिससे प्राधिकरण की आय में इजाफा होगा। बता दें 2024 में जीडीए ने इंदिरापुरम, कौशांबी, गोविंदपुरम और प्रताप विहार जैसी योजनाओं में नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से संपत्तियां बेचकर करीब 288 करोड़ रुपये की आय की थी।
प्राधिकरण की नीलामी में अलग-अलग तरह की संपत्तियां शामिल हैं। जिसमें ग्रुप हाउसिंग, सामुदायिक केंद्र, नर्सिंग होम, दुकानें, अस्पताल, कियोस्क, आर्ट गैलरी और पेट्रोल पंप के भूखंड लेने को लेकर काफी ऊंची बोली लगाई गई थी।