नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 26 अप्रैल को चुनाव होना है। भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज अपर पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार मिश्र, सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह, थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ छलेरा गांव, सदरपुर कालोनी सहित कई जगहों पर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बुजुर्ग, नौजवानों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान अगर कोई गड़बड़ी पैदा करता है तो वह पुलिस को सूचित करें। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने हिस्ट्रीशीटर बदमाशों, पूर्व में जेल गए अपराधियों का भी सत्यापन करवाया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस से मुलाकात कर उन्हें चुनाव के समय शांति बनाए रखने तथा गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों की सूचना देने को भी कहा गया। इस दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी फ्लैग मार्च में शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। कुछ इलाकों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है।
कई जगह पर सादे कपड़े में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सभी से चुनाव को दौरान सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है।