मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर क्षेत्र के गांव खुब्बापुर में बिना अनुमति के ट्रैक्टर टू चैन प्रतियोगिता आयोजित कराने पर पुलिस ने बिना चेतावनी के ग्रामीणों पर लाठियां बरसा दी,जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस लाठीचार्ज से आक्रोशित ग्रामीणों ने भाकियू नेताओं के साथ एसएसपी आफिस पर धरना दिया। एसएसपी ने मामले में कार्यवाही करते हुए राखी पब्लिक चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।
मंसूरपुर क्षेत्र के गांव खुब्बापुर में बुद्धवार को कुछ लोगों की ओर से ट्रैक्टर टू चैन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता देखने के लिए आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।सीओ खतौली रामआशीष यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई थी। बिना अनुमति के ट्रैक्टर टू चेन प्रतियोगिता आयोजित कराने की सूचना पर रात्रि के समय राखी पब्लिक स्कूल चौकी प्रभारी पंकज शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने आते ही बिना किसी चेतावनी के प्रतियोगिता देखने आए ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया जिससे भगदड़ मच गई।की वृद्ध और बच्चे गिरकर घायल हो गए।इस घटना से ग्रामीणों में रोष फैल गया। गुरुवार को भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज पहलवान के नेतृत्व में अनेक ग्रामीण एसएसपी आफिस पहुंचे तथा कार्यवाही की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
एसएसपी अभिषेक सिंह ने मामले की सुनवाई कर राखी पब्लिक स्कूल चौकी प्रभारी पंकज शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।