मेरठ। शनिवार को थाने में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। मेरठ के पुलिसकर्मियों ने डीजे पर डांस किया तो वहीं जमकर रंग और गुलाल बरसाया। शनिवार को मेरठ के सभी थानों में सुबह से ही होली का माहौल रहा। मेरठ के पुलिस लाइन से लेकर शहर और देहात तक पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। वहीं पुलिस लाइन में एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने रंग गुलाल उड़ाया। शहर और देहात के थानों में डीजे की धुन पर पुलिसकर्मी होली के गीतों पर डांस करते नजर आए। थानों में पुलिसकर्मियों ने अपने अधिकारियों और साथियों को होली के मौके पर एक दूसरे के गले मिलकर और गुलाल लगाकर बधाई दी। पुलिस लाइन पहुंचे एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी… पर ठुमके लगाए।
गाज़ियाबाद में पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में
होली त्योहार से दूसरे दिन पुलिसकर्मियों की होली होती है। आज शनिवार को सुबह से ही पुलिसकर्मी होली की मस्ती में दिखाई दिए। पुलिस लाइन में फायर बिग्रेड के गाड़ी ने पानी की बौछार शुरू की तो डीजे बज उठा। जिस पर पुलिस कर्मियों के साथ अधिकारियों ने भी ठुमके लगाए। पुलिस लाइन में एसएसपी मेरठ डॉक्टर विपिन ताडा ने जमकर होली खेली और सभी पुलिसकर्मियों को होली की बधाई दी। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने डीजे की धुन पर डांस करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ गुलाल उड़ाया और एक दूसरे को होली की बधाई दी।
होली पर ड्यूटी के दौरान थाना प्रभारी को सीने में उठा दर्द, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
एसएसपी ने जुमे की नमाज और होली के त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न करने के चलते पुलिस कर्मियों को बधाई भी दी। एसएसपी के साथ जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पुलिस लाइन में होली खेलते रहे और एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी।