मेरठ। जिले के थाना जानी के जानी खुर्द स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।
मेरठ के जानी खुर्द में नशा मुक्ति केंद्र में नशा छुड़वाने के लिए परिजनों ने युवक की भर्ती कराया था। बताया जाता है कि युवक ने परिजनों को फोन कर जानकारी दी थी कि उसके साथ मारपीट की जाती है।
मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत की गाड़ी का हुआ भयंकर एक्सीडेंट,बाल बाल बचे!
आज शनिवार को युवक की नशामुक्ति केंद्र में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक की माैत की जानकारी नशा मुक्ति केंद्र संचालकों ने उसके परिजनों को दी। जानकारी के बाद नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे परिजनों ने हंगामा करते हुए संचालक पर पीटकर हत्या का आरोप लगाया। जानकारी मिली है कि केंद्र संचालक अन्य मरीजों को भगाकर खुद भाग गया है। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए नशा मुक्ति केंद्र के संचालक के खिलाफ तहरीर दी है।