Sunday, December 29, 2024

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र फिर प्रदूषण का कहर, ग्रैप-3 लागू

नयी दिल्ली। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने वायु गुणवत्ता के गंभीर श्रेणी में पहुंचने के कारण रविवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(एनसीआर) में ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान (ग्रैप)तीन लागू कर दिया।आज का दिन इस वर्ष का सबसे प्रदूषित दिन दर्ज हुआ।

इस फैसले के तहत निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी गयी हैं।साथ ही, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में बीएस थ्री पेट्रोल और बीएस फोन डीजल एलमवी (चार पहिया वाहन) के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज दिल्ली के आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता पीएम 2.5 और पीएम 10 के 500 को पार करने के साथ गंभीर श्रेणी में पहुंच गई।

सीएक्यूएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, ” ग्रैप के संचालन के लिए सीएक्यूएम उप-समिति ने दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में कल शाम से अचानक गिरावट देखते हुए आज सुबह एक आपातकालीन बैठक बुलाई।”

बैठक में कहा गया है कि उप समिति तत्काल प्रभाव से पूरे एनसीआर में संशोधित जीआरएपी के चरण-तीन के अनुसार आठ सूत्री कार्य योजना लागू करने का निर्णय लेती है।

इस निर्णय के बाद दिल्ली और गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में बीएस थ्री पेट्रोल और बीएस फोन डीजल एलमवी (चार पहिया वाहन) के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

बोर्ड ने कहा,“ रविवार को आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता पीएम 2.5 और पीएम 10 के 500 को पार करने के साथ “गंभीर” श्रेणी में गिर गई, जबकि नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

(एनओ)2 133 और कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) 132 पर पहुंच गया, दोनों मध्यम श्रेणी में थे। आईटीओ पर एक्‍यूआई भी ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है, जिसमें पीएम 2.5 500 के स्तर को पार कर गया है और पीएम 10 480 या “गंभीर” स्तर पर है।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा स्टेशन पर एक्यूआई गिरकर पीएम 10 469 पर और पीएम 2.5 413 पर पहुंच गया। दोनों ही “गंभीर” स्तर पर हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय