Tuesday, January 7, 2025

गर्भवती के लिए खतरनाक है प्रदूषण, इम्यूनिटी बढ़ाएं और मास्क पहन कर निकलें बाहर

नई दिल्ली। गर्भावस्था के दौरान एक महिला कई तरह के बदलावों से गुजरती है। ये संवेदनशील समय भी होता है इसलिए खास ख्याल रखा जाना जरूरी होता है। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण भी गर्भवती और उसके गर्भ में पल रहे शिशु के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। चारों ओर फैली स्मॉग की यह परत गर्भवती महिला और गर्भ में पल रहे उसके बच्‍चे के लिए बेहद ही नुकसानदायक हो सकती है।

मुज़फ्फरनगर में 12 साल की बालिका को गन्ने के खेत में खींचा, दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम

 

ऐसे गंभीर प्रदूषण से बचने के लिए गर्भवती महिला क्‍या करें इसको लेकर नोएडा स्थित सीएचसी भंगेल की सीनियर मेडिकल ऑफिसर और गाइनेकोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. मीरा पाठक से खास बातचीत की। उन्‍होंने कहा, ”दिल्‍ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ता प्रदूषण गर्भवती महिलाओं के लिए समस्‍या पैदा कर सकता है। अगर ऐसे में महिलाएं इस खतरनाक प्रदूषण की चपेट में आती हैं तो उनमें इन्फेक्शन होने का खतरा ज्‍यादा बना रहता है। उन्हें कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। इससे मां और बच्‍चे दोनों का खतरा हो सकता है। सांस लेने में दिक्‍कत के साथ और भी कई तरह की परेशानी आ सकती है।”

 

मुज़फ्फरनगर की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ व डॉक्टर शिशिर की माताजी दुखद निधन, दोपहर 1 बजे होगा अंतिम संस्कार

डॉ. मीरा पाठक ने आगे कहा, ”प्रदूषण की चपेट में आने से गर्भ में पल रहे बच्‍चे को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जल्‍दी डिलीवरी होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। इसमें महिला को फेफड़ों से जुड़ी समस्याओं के साथ एडीएचडी और ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर होने की संभावना बनी रहती है। महिलाओं को इस बढ़ते प्रदूषण से बचने के उपाय सुझाते हुए डॉक्‍टर ने कहा, ”वैसे तो स्मॉग की स्थिति में जितना हो सके, महिलाएं घर से बाहर निकलने से बचें। अगर फिर भी बाहर जाना बहुत जरूरी हो तो एक बेहतर क्वालिटी का मास्‍क पहनकर ही घर से निकले। ऐसे में घर पर एयर प्यूरीफायर का भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है।” इसके साथ ही उन्‍होने कहा कि गर्भवती महिलाएं इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजों का सेवन जरूर करें। पोषक तत्‍वों से भरपूर भोजन अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!