नोएडा। जेवर विधानसभा के बिलासपुर कस्बे में व्यापारी अरुण सिंघल के बेटे 11वीं कक्षा के छात्र वैभव सिंघल का अपहरण कर उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंकने के मामले में छात्र के परिजन और समर्थकों ने आज पूरे कस्बे में बैनर लगा दिया है।
[irp cats=”24”]
पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया है की छात्र की हत्या के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उसके शव को ढूंढने में नकाब रही। पुलिस पर भ्रष्टाचार सहित कई संगीन आरोप लगाए गए हैं। इस बाबत सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी जमकर वायरल हो रही है।
वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आज सुबह से ही एनडीआरएफ और दनकौर पुलिस शव की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को शक है कि शव नहर के रास्ते बहकर यमुना नदी तक चला गया है। मृतक के परिजनों ने आज भी बिलासपुर कस्बे में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा।