मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र से लेकर नोएडा तक ‘सॉरी बुबू’ लिखकर पोस्टर लगा दिए गए हैं। गंगानगर डिवाइडर रोड, बी ब्लॉक सहित मुख्य स्थानों पर पोस्टर लगे मिले। कुछ लोग इसे प्रेमप्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ शरारती तत्वों की हरकत बता रहे हैं। इसको लेकर एक रील भी वायरल हो रही है। पुलिस भी इन पोस्टरों की जांच कर रही है।
गंगानगर थाना इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि इस तरह के पोस्टर की जानकारी सामने आई है। जिन स्थानों पर यह पोस्टर लगे हैं। वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह के पोस्टर करीब एक माह पूर्व भी गंगाटावर, शनि मंदिर और बी ब्लॉक में लगाए गए थे। परंतु किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
अब पिछले दो-तीन दिन के दौरान फिर से यह पोस्टर एच ब्लॉक, डिवाइडर, बिजली के खंभे सहित मुख्य चौराहों पर लगाए गए हैं। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला के मुताबिक इस तरह की जानकारी मुझे नहीं मिली है। गंगानगर थाना पुलिस से जांच कराई जाएगी।