मुजफ्फरनगर। शुक्रवार सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक जोली रोड पर पेड़ कटाई छंटाई का कार्य किया जाएगा, जिस कारण 33 KV मंडी बिजली घर से निकलने वाले सभी फीडरो (स्टेट बैंक कॉलोनी, न्यू मंडी, कूकड़ा, पटेल नगर, मंडी समिति, गांधी नगर, भारतीय कॉलोनी, मुनीम कॉलोनी, प्रेम विहार, अग्रसेन विहार आदि क्षेत्रों) की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।