Saturday, March 15, 2025

महाकुंभ की तैयारी तेज रेल मंत्री ने प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्थाओं की समीक्षा

 

 

प्रयागराज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिससे शहर में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। 144 वर्षों बाद बने दुर्लभ संयोग के कारण संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर हुए व्यापक प्रचार-प्रसार का प्रभाव साफ देखा जा सकता है।

 

रक्षा निर्यात इस वर्ष के अंत तक 30 हजार करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगा: राजनाथ

 

रविवार को बिना किसी विशेष स्नान पर्व के ही लाखों लोग संगम पहुंच गए, जिससे प्रशासन को भीड़ को संभालने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस बीच प्रयागराज जंक्शन के बंद होने की अफवाह फैल गई, जिससे यात्रियों में हलचल मच गई। हालांकि, रेलवे ने स्पष्ट किया है कि प्रयागराज जंक्शन को बंद नहीं किया गया है, बल्कि सिर्फ प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद किया गया है।

मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद भाजपा करेगी दिल्ली में सरकार बनाने का दावा

सोशल मीडिया और कुछ समाचार माध्यमों पर प्रयागराज जंक्शन के बंद होने की खबरें तेजी से फैलने लगी थीं, जिससे यात्रियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। रेलवे ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि प्रयागराज जिला प्रशासन के आदेशानुसार, प्रयागराज संगम स्टेशन 9 फरवरी दोपहर 1:30 बजे से 14 फरवरी रात 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा।

 

फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

रेलवे अधिकारियों ने यह भी बताया कि प्रयागराज में सामान्य और विशेष ट्रेनों का परिचालन जारी है। शहर में कुल नौ रेलवे स्टेशन हैं, जिनमें से प्रयागराज संगम स्टेशन को छोड़कर बाकी आठ स्टेशनों पर ट्रेनों का परिचालन सुचारु रूप से हो रहा है। ये स्टेशन प्रयागराज छिवकी,नैनी,प्रयागराज जंक्शन,सूबेदारगंज,प्रयाग,फाफामऊ,प्रयागराज रामबाग,झूसी है।

 

महाकुंभ मेले में अब तक करीब 1.57 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। स्नान के बाद बड़ी संख्या में लोग शहर में घूमने निकल पड़े, जिससे विभिन्न इलाकों में भीषण जाम लग गया। प्रशासन और पुलिस लगातार भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटे हैं, लेकिन अचानक उमड़ी श्रद्धालुओं की संख्या के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई।

 

प्रयागराज प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले रेलवे व प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक रूप से अफवाहों पर विश्वास न करें। महाकुंभ मेले के दौरान सुविधाओं को बेहतर बनाने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय