Monday, February 10, 2025

मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद भाजपा करेगी दिल्ली में सरकार बनाने का दावा

नयी दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत करने के बाद नयी सरकार के गठन की कवायद शुरू कर दी है और उम्मीद की जा रही है कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।

मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत
दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को पत्र लिख कर मिलने के लिए समय मांगा है। श्री सचदेवा के साथ उसके सभी नवनिर्वाचित विधायक और दिल्ली के सभी सात सांसद भी श्री सक्सेना से मिलने जाएंगे।

मुजफ्फरनगर में इस्लामिया इंटर कॉलेज मार्ग बंद करने पर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय राजधानी में सरकार के गठन को लेकर गठन को लेकर पहले पार्टी के प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं पर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों और सांसदों के साथ बैठक की। इसके बाद नयी दिल्ली से निर्वाचित विधायक प्रवेश वर्मा, राजौरी गार्डन से निर्वाचित विधायक मंजिंदर सिंह सिरसा और बिजवासन से निर्वाचित विधायक कैलाश गहलोत ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुलाकात की।

मुजफ्फरनगर में अखिल भारतीय जाट महासभा ने किसान महापंचायत को दिया समर्थन
भाजपा नेताओं के अनुसार पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। गौरतलब है कि श्री मोदी 10 फरवरी से 13 फरवरी तक फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। श्री मोदी पहले फ्रांस के दौरा पर सोमवार को रवाना होंगे, जहां से वह 12 फरवरी को अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय