Sunday, September 8, 2024

केंद्र सरकार और अडानी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे आप कार्यकर्ता, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जयपुर । आम आदमी पार्टी की ओर से रविवार को केंद्र की मोदी सरकार और उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की विरोध रैली सहकार मार्ग से भाजपा ऑफिस की ओर रवाना हुई, पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को चोटें आई है। पुलिस ने प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा समेत दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

गौतम अडानी मामले की जांच के लिए जेपीसी गठन की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को पूरे प्रदेशभर में भाजपा कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा था। जयपुर में भी पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भाजपा मुख्यालय की तरफ कूच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ा। प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने लाठियां मारी, जिसकी वजह से कई कार्यकर्ताओं के चोट आई है। इसके बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक गिरफ्तारियां भी दी।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि केंद्र की सरकार आम जनता की आवाज को दबा नहीं सकती है। मोदी सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई उद्योगपति गौतम अडानी को देखकर बड़ा घोटाला किया है। जिसके खिलाफ हम बीजेपी मुख्यालय तक रैली निकालने वाले थे। लेकिन पुलिस ने हम पर ही लाठीचार्ज कर हमारी आवाज को कुचलने का काम किया है। लेकिन, हम डरने वाले नहीं है। हम केंद्र की मोदी सरकार की हकीकत आम जनता तक पहुंचा कर रहेंगे। ऐसे में जब तक केंद्र सरकार गौतम अडानी घोटाले की जेपीसी बनाकर जांच नहीं करवाती है। राजस्थान समेत देशभर में हमारा विरोध जारी रहेगा। मिश्रा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार भी उद्योगपति गौतम अडानी के साथ मिल गई है। यही कारण है कि आज बेवजह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर राजस्थान पुलिस लाठियां बरसा रही है।

मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार छोटी-छोटी बातों पर विपक्षी नेताओं पर सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी की रेड करा देती है। लेकिन उद्योगपति गौतम अडानी के मामले में केंद्र सरकार ने चुप्पी साध रखी है। क्योंकि गौतम अडानी नरेंद्र मोदी के खास दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पिछले 10 साल से यह बात कह रहे हैं, कि अडानी जैसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। अब आम जनता को भी यह बात समझ में आने लग गई है। इसलिए इस बार चुनाव में जनता बीजेपी को वोट के माध्यम से इसका जवाब देगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय