मेरठ। नमो भारत रैपिड ट्रेन का मेरठ साउथ से साहिबाबाद तक संचालन शुरू हो चुका है। अब दिसंबर माह तक इस ट्रेन को शताब्दीनगर से आनंद विहार तक चलाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में दीपावली के बाद या नए साल तक शताब्दीनगर से नमो भारत में सफर की संभावना है।
साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक ट्रेन संचालन के बाद अब आठ किलोमीटर अतिरिक्त सेक्शन जुड़ गया है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का कुल 42 किलोमीटर हिस्सा अब परिचालित हो रहा है। इसमें गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर मेरठ के मेरठ साउथ तक नौ स्टेशन शामिल हैं। साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक पूरे सेक्शन पर नमो भारत ट्रेनें सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक नियमित चल रही हैं। हर पंद्रह मिनट में ट्रेन की फ्रीक्वेंसी है। अब ट्रेन को शहर के भीतर तक संचालन की तैयारी है।