Friday, May 26, 2023

नोएडा में इस्कॉन मंदिर में घुसकर नुकीले हथियार से किया पुजारी पर हमला, भक्तों के साथ भी हुई नोकझोंक

नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-32 स्थित इस्कॉन मंदिर में एक पुजारी के साथ एक व्यक्ति ने मंदिर परिसर में घुसकर मारपीट करते हुए पुजारी पर नुकीला हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -

मामले में जानकारी देते हुए थाना सेक्टर-24 के प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि दीपक (देवकीनंदन गोपाल दास) जोकि सेक्टर-32 स्थित इस्कॉन मंदिर में पूर्णकालिक सेवारत हैं। उन्होंने थाने में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 मई को वह मंदिर परिसर में थे, इसी दौरान जितेंद्र झा नामक व्यक्ति वहां आया। उसने अचानक उनके ऊपर हमला करके नुकीली हथियार से सर पर वार कर दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोट सग गई। जिसके बाद भक्तों ने व्यक्ति को पीटकर थाने ले गई। इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी है। पुलिस यह जांच करने में जुटी हुई है कि आखिरकार व्यक्ति ने मंदिर परिसर में घुसकर पंडित के साथ मारपीट क्यों की थी।

Related Articles

- Advertisement -

STAY CONNECTED

74,675FansLike
5,201FollowersFollow
32,576SubscribersSubscribe
- Advertisement -

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय