झांसी। थाना व कस्बा बरुआसागर में कैलाश पर्वत पर बने मंदिर के पुजारी की पत्थर से कूचलकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने हत्या के बाद शव को कुछ दूरी तक घसीटते हुए मंदिर के पीछे पत्तों से ढक दिया था। रविवार देर शाम को परिजनों ने तलाश की तो घटना का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल हत्यारों का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने शव को झांसी मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया है। एसएसपी ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू करा दी है।
बरुआसागर के सिनौरा मोहल्ला निवासी कैलाश जोशी (60) पुत्र बाबूलाल की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। वह कस्बे के कैलाश पर्वत पर बने मंदिर में 40 साल से पुजारी थे। बेटे ने बताया कि वह सुबह-शाम घर पर खाना खाने आते थे,बाकी के समय मंदिर में ही रहा करते थे। शुक्रवार शाम को वे घर से खाना खाकर मंदिर गए थे। शनिवार को उनको किसी ने नहीं देखा। न ही वह घर पर खाना खाने आए। तब लगा कि पिता ने मंदिर में ही खाना बना लिया होगा। रविवार को मोहल्ले के लोग मंदिर गए तो वहां पिता नहीं दिखे। जिस कमरे में वह रहते थे,वह भी खुला हुआ था। सूचना पर शाम को हम लोग मंदिर पहुंचे और तलाश शुरू की। तब मंदिर के पीछे पिता का शव बरामद हुआ। पत्थरों से उनके चेहरे और अन्य जगह चोट मारकर हत्या की गई थी। इसके बाद लाश को करीब 50 मीटर तक घसीटा भी गया था। इसकी पुलिस को सूचना दी गई। तब पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
हत्या की सूचना पर एसएसपी राजेश एस,एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृतक कैलाश के बेटे रविंद्र जोशी ने आशंका जताई कि कुछ लोग पर्वत पर जुआ खेलने और शराब पीने के लिए आते थे। पिता उनको मना करते थे। संभवतः उन्होंने रंजिश रखते हुए हत्या की हो।
देर रात घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी राजेश एस बताया कि परिजनों से तहरीर लेकर हत्या का केस दर्ज किया गया है। फोरेंसिक टीम को भी साक्ष्य संकलन किए है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।