Monday, April 28, 2025

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: लाभार्थियों को मिलेगे दो निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को नि:शुल्क एलपीजी सिलेंडर बांटे जाएंगे। पहले चरण में माह अक्टूबर 2024 से माह दिसम्बर 2024 व द्वितीय चरण में माह जनवरी 2025 से माह मार्च, 2025 तक प्रदान किया जायेगा निःशुल्क सिलेण्डर। गाजियाबाद जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर, 2024 से माह दिसम्बर, 2024 तथा द्वितीय चरण में माह जनवरी 2025 से माह मार्च, 2025 तक निःशुल्क सिलेण्डर प्रदान किया जायेगा।

 

 

[irp cats=”24”]

प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत 1.86 करोड़ परिवारों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। इनमें से प्रथम चरण में आधार प्रमाणित 1.08 करोड़ लाभार्थियों को निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलेण्डर रिफिल का वितरण किया जायेगा।

 

 

तदोपरान्त जैसे-जैसे लाभार्थियों के आधार प्रमाणित होते जायेंगे, उसी क्रम में उन्हें उक्त योजनान्तर्गत आच्छादित करते हुए निःशुल्क सिलेण्डर का वितरण किया जायेगा। इस हेतु ऑयल कम्पनियों द्वारा अभियान चलाकर आधार प्रमाणन कराया जायेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय