नोएडा। देश की नामी बिस्कुट समेत अन्य खाद्य प्रदार्थ बनाने वाली प्रिया गोल्ड कंपनी में आपदा प्रबंधन संबंधी मामले जांच में लचर पाये गए है। आज फायर सर्विस से संबंधित अधिकारियों ने इस कंपनी का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में अग्नि से बचाव संबंधित कई भारी कमियां पाई गई है। अब जिला प्रशासन उन कमियों को दूर करने के लिए नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है।
मुज़फ्फरनगर में कपिल देव की मांग पर 18 करोड़ की लागत के नालों को मिली मंजूरी, पहली किश्त जारी
जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर क्षेत्र में अग्नि से संबंधित विभिन्न आपदाओं को रोकने तथा कम करने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी एक्शन में है।
इसी कड़ी में गुरूवार को नगर मजिस्ट्रेट नोएडा विवेकानंद मिश्र ने फायर सर्विस से संबंधित अधिकारियों के साथ सूरजपुर ग्रेटर नोएडा स्थित प्रिया गोल्ड कंपनी में पहुंचकर आपदा प्रबंधन का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने बताया कि सत्यापन के दौरान जो कमियां पाई गई है, उनको जिलाधिकारी के संज्ञान में लाते हुए नोटिस जारी कर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा सही कराया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो सके। उन्होंने बताया कि प्रिया गोल्ड द्वारा अग्नि से बचाव संबंधित व्यवस्थाएं सही न करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, फायर एवं फैक्ट्री अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।
नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जनपद में अग्निकांड की घटनाओं को न्यून करने के उद्देश्य से समिति का गठन किया गया है। जिसमें नगर मजिस्ट्रेट नोएडा विवेकानंद मिश्र, उपनिदेशक कारखाना बीके सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे, जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी एवं सहायक निदेशक कारखाना एसके सिंह शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कंपनियों के भौतिक सत्यापन में मानक के अनुरूप नहीं पाये जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, फायर अधिनियम तथा फैक्ट्री एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी।