लखनऊ । अपना दल कमेरावादी की नेता एवं विधायक पल्लवी पटेल ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि आशीष पटेल की आज भी कोई राजनीतिक पहचान है तो उनके पिता स्वर्गीय सोनेलाल पटेल के नाम से है। मैं सोनेलाल की बेटी हूं, भ्रष्टाचार के मामले में मंत्री आशीष पटेल का डटकर मुकाबला करूंगी। पल्लवी पटेल ने कहा कि वह एक बार फिर से
मुजफ्फरनगर में मिठाई की दुकान ऋषि स्वीट्स पर बवाल, निकले कीड़े, खाद्य विभाग की लापरवाही पर उठा सवाल
दोहरा रही है, मंत्री आशीष पटेल के विभाग में भ्रष्टाचार हुआ है। प्रमोशन के लिए लेनदेन हुआ है। प्रमोशन में भ्रष्टाचार मामले में मंत्री आशीष पटेल के विरूद्ध जांच होनी चाहिए। नियमों को ताक पर रखकर प्रमोशन दिया गया है, जांच होगी तो सबकुछ सामने आ जायेगा।
मुरादाबाद में जियो फाइबर के अपहृत मैनेजर को एसटीएफ ने कराया मुक्त, 20 लाख की मांगी थी फिरौती
परिवार के विवाद पर उन्होंने कहा कि सोनेलाल पटेल के बच्चे आपस में उलझें या जो चाहे करें। आशीष पटेल को क्यों मिर्ची लग रही है। जिसने अपने ससुर सोनेलाल पटेल का नाम बेचकर राजनीति की है। सोनेलाल पटेल एक जाबांज नेता थे, कुर्मी समाज उन्हें देवता मानता है। आशीष पटेल उनके आगे दूर दूर तक कुछ नहीं है। आज जांच हो जाये तो आशीष भ्रष्टाचारी बन जायेंगे।