Sunday, May 4, 2025

गाज़ियाबाद में ट्रैफिक पुलिस के दरोगा को तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौके पर हुई मौत

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के टेल्को पॉइंट के पास एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक पुलिस के दरोगा को टक्कर मार दी। जिससे दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मुजफ्फरनगर में मिठाई की दुकान ऋषि स्वीट्स पर बवाल, निकले कीड़े, खाद्य विभाग की लापरवाही पर उठा सवाल

पुलिस के मुताबिक दरोगा का नाम प्रदीप कुमार (47) पुत्र राम लखन था। वह दिल्ली स्थित त्रिलोकपुरी में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनकी ड्यूटी गाजियाबाद में थी। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक प्रदीप कुमार 1998 में सिपाही के रूप में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे । उसके बाद प्रमोशन पाकर दरोगा बन गए थे । उनकी ड्यूटी हापुड़ चुंगी पर थी लेकिन

[irp cats=”24”]

मुरादाबाद में जियो फाइबर के अपहृत मैनेजर को एसटीएफ ने कराया मुक्त, 20 लाख की मांगी थी फिरौती

शुक्रवार को उनकी ड्यूटी मुरादनगर में लगाई गई थी। वह मुरादनगर से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही दिल्ली की सीमा से पहले टेल्को पॉइंट के पास पहुंचे तभी पीछे से उन्हें तेज रफ्तार कार टक्कर ने मार दी। पुलिस का कहना है कि इस कार पर पीले रंग की नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है । अभी तक कार का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने दरोगा प्रदीप कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय