मेरठ। मेरठ के हापुड रोड स्थित लोहिया नगर में देर रात कूड़े के पहाड़ में लगी भीषण आग अभी तक बुझी नहीं है। कूड़े के पहाड़ से अभी तक धुंआ निकल रहा है। कूड़े के पहाड़ में आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन कुछ देर बाद दोनों गाड़ियां वापस लौट आई। बताया जाता है कि कूड़े के पहाड़ में आग लगाई गई है।
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित, पक्ष में पड़े 288 मत, विपक्ष को मिले 232 मत, रात 2 बजे हुआ फैसला
बता दें मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने भी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने कूड़े के पहाड़ को लेकर शिकायत की थी। मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचने के बाद भी निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की। तकनीकी तरीके से कूड़ा निस्तारित करने की योजना को लेकर मेरठ मंडलायुक्त डॉक्टर ऋषिकेश भास्कर यशोद ने नगर आयुक्त सहित निगम अधिकारियों के साथ बैठक भी की लेकिन इसके बाद भी कोई समाधान नहीं निकला है।
मुज़फ्फरनगर में कपिल देव की मांग पर 18 करोड़ की लागत के नालों को मिली मंजूरी, पहली किश्त जारी
हापुड़ रोड पर लगे कूड़े के पहाड़ों के निस्तारित करने पर नगर निगम ने कोई एक्शन नहीं लिया। आज गुरुवार को भी लोहियानगर स्थित कूड़े के पहाड़ में आग की लपटें और धुंआ उठता दिखाई देता रहा। घंटों आग में कचरा जलता रहा और वायु दूषित होना छोड़ दिया। 10 फरवरी को ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने महापौर हरिकांत अहलूवालिया, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार सहित नगर निगम के अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। राज्यमंत्री ने निगम अधिकारियों को खूब फटकार लगाई थी। लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।