मोरना: कस्बा भोकरहेड़ी में नागरिकों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के नाम पर दूषित जल मिल रहा है। चार दशक पुरानी जर्जर पाइप लाइन में लगातार हो रहे लीकेज से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है और टोंटीयों से दूषित पानी निकल रहा है।
भोकरहेड़ी नगर पंचायत द्वारा पिछले लगभग चालीस वर्षों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है, लेकिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मोहल्ला नई बस्ती निवासी डॉ. अख्तर मलिक ने बताया कि शुक्रवार को घर की टंकी से दूषित पानी निकला, जिसे पीना तो दूर, उससे हाथ धोना भी संभव नहीं था। शनिवार को स्वच्छ पानी की आपूर्ति हुई। पाइप लाइन में अक्सर लीकेज होता रहता है, जिससे सड़कों को नुकसान पहुँचता है और पानी की बर्बादी भी होती है।
सपा नगर अध्यक्ष डॉ. अलीशेर अंसारी ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से वाटर टैंकर की सफाई नहीं हुई है, जिसे साफ करना जरूरी है। नगर पंचायत की चेयरमैन सरला देवी वामन ने कहा कि बीते डेढ़ वर्ष से वह चेयरमैन के पद पर हैं और जहां लीकेज होता है, उसे तुरंत ठीक कराया जाता है। पुरानी पाइप लाइन को नई बनाने का प्रस्ताव किया गया था, जिसका सर्वे जल निगम द्वारा कराया गया है। जल निगम के अधिकारियों के अनुसार जर्जर लाइन के स्थान पर नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी और दूसरा टैंक भी बनाया जाएगा। नगर वासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
गाजियाबाद में बिना लाइसेंस सिक्योरिटी एजेंसी चलाते चार कश्मीरी युवक गिरफ्तार