Saturday, January 11, 2025

जब दिल्ली की जनता कोविड से जूझ रही थी, तब केजरीवाल भ्रष्टाचार कर रहे थे : कमलजीत सेहरावत

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कमलजीत सेहरावत ने शनिवार को जनकपुरी में भाजपा प्रत्याशी आशीष शुद्ध के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए नई शराब नीति मामले में ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।

जनकपुरी से भाजपा प्रत्याशी आशीष शुद्ध के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पश्चिमी दिल्ली की सांसद कमलजीत सेहरावत शामिल हुईं। इसके साथ ही भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी इस मौके पर इकट्ठा हुए। आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए, जिनके गले में भाजपा का पटका पहनाकर सेहरावत ने पार्टी में स्वागत किया। दिलचस्प बात यह रही कि जिस चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया उसी जगह पर पश्चिमी दिल्ली से सांसद कमलजीत सेहरावत ने भी अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया था। भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने आईएएनएस से कहा, “किसी भी सरकार का उद्देश्य शराब की बिक्री को बढ़ाना नहीं होना चाहिए।

लेकिन दिल्ली का दुर्भाग्य रहा कि रेवेन्यू में अपनी योजना नहीं लाकर बल्कि रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए नई पॉलिसी लागू की गई और उसमें जमकर भ्रष्टाचार किया गया। पूरे नियम को बदल दिया गया, ड्राफ्ट पॉलिसी कुछ और थी, जबकि नियम कुछ और बनाए गए।” सेहरावत ने आगे कहा, “आम आदमी पार्टी के उनके साथी, जो शराब घोटाले में उनके साथ थे, केजरीवाल के खिलाफ बयान और सबूत दिया है। इस मामले में एक और सबूत आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि यह घोटाला बहुत बड़ा है। शराब नीति, शीश महल का समय कोविड का समय था। दिल्ली की जनता उस समय वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए परेशान थी। जबकि उस समय अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार का खेल खेल रहे थे और नई शराब नीति बना रहे थे। आज दिल्ली की जनता समझ चुकी है और अपने किए हुए कर्मों का फल ‘आप’ को भुगतना है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!