शामली। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत क्षेत्र के ग्राम खन्द्रावली मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी वीरेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
रविवार को कार्यक्रम की शुरुआत एमएलसी चौधरी वीरेन्द्र सिंह व सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने किया। सीडीओ द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत एनआरएलएम समुह, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, कृषक उत्पाद समुह, पीएम प्रणाम योजना, ड्रोन दिदि योजना व अन्य विभागीय योजनाओ की जानकारी दी। प्रभारी खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार ने मंच संचालन किया और प्रधानमंत्री का संदेश ग्रामिणो को पढकर सुनाया।
एमएलसी वीरेन्द्र सिंह ने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओ की विस्तृत जानकारी ग्रामीणो को दी गयी और शपथ ग्रहण कराई। सहायक विकास अधिकारी कृषि जयदेव कुमार ने मृदा की जांच, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि आदि योजना पर प्रकाश डाला।
डा. योगेंद्र ने स्वास्थ्य विभाग से संचालित योजना आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण, टीबी उन्मूलन के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले बच्चो को मंच पर उपहार देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान पिछडा मोर्चा जिला मंत्री नरेंद्र चौहान, बेदपाल चौहान, अतेन्द्र, रणबीर, जीवेन्द्र आदि मौजूद रहे।