Sunday, February 23, 2025

मतदान वाले दिन ड्रोन से निगरानी, पोलिंग बूथ के भीतर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध

मेरठ। मेरठ में नगर निकाय चुनाव में मतदान के दिन ड्रोन से निगरानी की जाएगी इसके लिए पांच ड्रोन की व्यवस्था की गई है। जो कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर तैनात किए जाएंगे। पुलिस प्रशासन ने नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक कराने की पूरी तैयारी कर ली है। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मेरठ में नगर निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए नौ हजार पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई है। निकाय चुनाव नोडल अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शांतिपूर्वक मतदान के लिए आदर्श आचार संहिता का पूरा पालन किया जाएगा।

मतदान केंद्रों के भीतर इस बार मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। किसी को भी मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मतदाता अपने वाहन से मतदान केंद्र तक जा सकेंगे। मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर वो अपने वाहनों को पार्क करेंगे। इसके अलावा घूंघट और बुर्का में वोट डालने वाली महिलाओं की पहचान के लिए महिला पुलिसकर्मियों और महिला कर्मियों की डयूटी लगाई गई है। प्रत्याशियों उनके एजेंट और वाहनों के लिए अलग से वाहन पास जारी किए गए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय