बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर में शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले एक प्रॉपर्टी डीलर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद स्थित इदरीस कॉलोनी निवासी यामीन नामक एक प्रॉपर्टी डीलर आज प्रातः 6:00 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था। इसी समय सशस्त्र अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी। घटना की सूचना पर परिजन घायल को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने यमन को अमृत घोषित कर दिया।
[irp cats=”24”]
पुलिस के आला अधिकारियों और फॉरेंसिंक टीम ने मौका मुआयना किया है लेकिन फिलहाल हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस जांच में जुटी है।