लखनऊ- पीजीआई थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात को अज्ञात बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी डीसीपी पूर्वी समेत तमाम पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
निगोहां टिकरा गांव निवासी अमित कुमार गौतम (35) पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे। पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन सेक्टर-19 में होम सिटी इंफ्राटेक प्रालि के नाम से उनका दफ्तर है। सोमवार देर शाम करीब 7: 30 बजे वह घर जाने के लिए दफ्तर से निकलकर बाहर आए। उनके कर्मचारी अतुल कुमार ने बाइक स्टार्ट की। जैसी ही अमित उसकी बाइक पर बैठे वैसे ही पीछे से उनके सिर में गोली मार दी। वह खून से लथपथ होकर गिर गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक अब तक की जांच में सामने आया कि वारदात को 32 बोर की पिस्टल से अंजाम दिया गया। गोली आरपार हो गई और बाइक चलाने वाले अतुल की गर्दन को छूते हुए निकल गई।
डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया कि निगोहा थाना क्षेत्र स्थित टिकरा निवासी अमित कुमार प्रॉपर्टी का काम करते थे। प्रारांभिक जांच में अभी तक पता चला है कि अमित वृंदावन इलाके में स्थित ऑफिस से निकलकर घर जा रहे थे। तभी मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अमित को इलाज के लिए अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
डीसीपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीमें लगी हुई हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।