Friday, January 24, 2025

नोएडा में कुख्यात अनिल दुजाना गैंग के सक्रिय सदस्य राजू पण्डित की संपत्ति कुर्क

नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

 

आज पुलिस ने कुख्यात अनिल दुजाना गैंग के सक्रिय सदस्य एवं गैंगस्टर राजू पण्डित उर्फ राजेन्द्र पुत्र तेजप्रकाश निवासी धूममानिकपुर थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर के द्वारा अवैध रुप से अर्जित अचल सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश पारित किये गये है। पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से जनपद के बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है।

 

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में आज पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्ध नगर द्वारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के अंतर्गत आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत अभियुक्त राजू पण्डित उर्फ राजेन्द्र पुत्र तेजप्रकाश निवासी धूममानिकपुर थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर के द्वारा अवैध रुप से अर्जित निम्न सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश पारित किये गये जो उप्र. गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 से संबंधित है।

 

उन्होंने बताया कि फ्लैट नं. 359 टावर नं. 3 बी, तृतीय तल मैसर्स लैंडक्राफ्ट टवलपर्स प्रलि. ग्राम महरौली परगना डासना तहसील व जिला गाजियाबाद (क्षेत्रफल 130.53 वर्ग मीटर) जिसकी कुल अचल सम्पत्ति करीब 1,04,56,220ध्- रु0 को कुर्क करने के आदेश पारित किये गये।

 

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आज पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा गुण्डा एक्ट के अंतर्गत दो अभियुक्त प्रशांत उर्फ टोनी एवं निशांत पुत्र धर्मेन्द्र शर्मा निवासी थाना दादरी जो दोनों सगे भाई है  को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सीमा से जिला बदर किया गया है। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। अपराध से अर्जित की गई, विभिन्न आपराधियों की करोड़ों की संपत्ति अब तक कुर्क की जा चुकी है।

 

उन्होंने बताया कि अपराधियों व माफियाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!