Sunday, December 22, 2024

अंकिता भंडारी हत्याकांड: आरोपित पुलकित की करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त, पुलिस ने डीएम को भेजी रिपोर्ट

ऋषिकेश। पौड़ी गढ़वाल जिले के अंतर्गत थाना क्षेत्र के चर्चित अंकिता भण्डारी हत्याकांड में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित पुलकित आर्य की करोड़ों की संपत्ति को जब्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के दिशा निर्देश में इस रिपोर्ट में पौड़ी पुलिस ने मुख्य आरोपित पुलकित को संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने के लिए यानी गैंगस्टर एक्ट के तहत पौने तीन करोड़ की संपत्ति जब्त करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी।

इस बारे में उन्होंने बताया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलकित ने अपने गैंग के सदस्यों के साथ संगठित गिरोह बनाकर उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में अपने होटल, रिजार्ट और उसके आसपास के क्षेत्र में असामाजिक कृत्यों से अवैध करोड़ों का धन अर्जित किया है।

एसएसपी ने बताया कि इस सम्बन्ध में जनपद के थाना लक्ष्मण झूला में विभिन्न धाराओं सहित गैंगस्टर अधिनियम 1986 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाेन मनीभूषण श्रीवास्तव (वर्तमान प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार) के सुपुर्द की गयी थी।

उन्होंने बताया कि उनके निर्देशों के क्रम में विवेचक ने अभियुक्तगणों के आपराधिक कृत्य कर अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति की जानकारी की गयी तो पाया कि मुख्य अभियुक्त पुलकित आर्य पुत्र डा. विनोद आर्य, निवासी-आर्यनगर, ज्वालापुर हरिद्वार, हाल-निवासी वनन्तरा रिजोर्ट गंगापुर, पौड़ी गढ़वाल ने अपने गैंग के अन्य सदस्यों सौरभ भाष्कर और अंकित उर्फ पुलकित के साथ मिलकर समाज विरोधी क्रिया कलापों में संलिप्त रहते हुए क्षेत्र में विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अन्जाम देकर लोक शान्ति व्यवस्था को अस्त-व्यस्त किया।

उन्होंने बताया कि आरोपित पुलकित आर्य के अवैध रूप से अर्जित की गयी चल-अचल सम्पत्ति की जानकारी की गयी तो इसमें मुख्य आरोपित पुलकित ने जनपद हरिद्वार के विशनपुर झरड़ा अहतमाल में ₹ 32,00000/- की, सजनपुर पीली में ₹ 47,94,615/- और ज्ञानलोक कालोनी शेखपुरा कनखल में कुल ₹ 61,98,400/- की भूमि अवैध रूप से अर्जित की गई पायी गई है। साथ ही अभियुक्त ने एक ऑडी कार, कीमत ₹40 लाख, एक टाटा सफारी कीमत ₹14 लाख रुपये अवैध रूप से क्रय किये गये। इस प्रकार पुलकित आर्य ने जनपद हरिद्वार में कुल ₹ 1,75,95,615/- की अवैध सम्पत्ति अर्जित की है।

इसके अलावा जनपद पौड़ी गढ़वाल में मुख्य आरोपित ने अवैध रूप से सरकारी वन भूमि पर अतिक्रमण करते हुए गंगाभोगपुर में वनन्तरा रिजोर्ट जिसकी कीमत रुपये 1,06,88,000/ की भूमि अर्जित की गयी है। इस तरह से जनपद हरिद्वार और जनपद पौड़ी में कुल ₹ 2,82,83,615 की अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी। अवैध अर्जित सम्पत्ति कुर्क करने सम्बन्धी रिपोर्ट जिलाधिकारी पौड़ी को प्रेषित की गयी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय