जिस तरह चांद की सुंदरता धब्बे से घट जाती है, आप की सारी अच्छाई, एक बुराई से छिप जाती है। इसी प्रकार आपके सुंदर सलोने चेहरे पर दाग-धब्बे दाने, फुंसी, झुर्रियां, झांई आ जाए तो आप मायूस हो जाते हैं। सुंदरता तो खत्म हो ही जाती है। तो क्यों न मायूसी दूर की जाए।
– रोजाना चेहरे की मालिश करें। दूध, मलाई, मक्खन व तेल कुछ भी हो, सब चलेगा।
– पिसा आंवला एक गिलास पानी में रात भर भिगोएं। सुबह छान कर चेहरा धोएं। जीरा या त्रिफला भी ले सकते हैं। झाइयां दूर हो जायेगी।
– कच्चे दूध से रोजाना चेहरा धोएं।
– टमाटर के रस में 2.4 बूदें नींबू का रस (1 चम्मच) चेहरे पर मलें। फिर ताजे पानी से धोएं। दाग धब्बे झुर्रियां दूर हो जाएंगी।
– हल्दी नींबू मिला कर भी लगा सकते हैं।
– नींबू मलें, मलाई मलें, बेसन, चावल का आटा रगड़ें। फायदा होगा।
– पपीता, संतरा आलू रगडिय़े पर नियमित करिए, लगातार, बार बार। मेहनत जरूर रंग लाएगी।
– खीरा, ककड़ी मलें। हल्के गर्म दूध से मालिश करें पर तरीके से।
– अलका अमरीश चौधरी