Tuesday, November 5, 2024

पीटीआई ने रची थी फर्जी मुठभेड़ की साजिश, फोन टैप से खुलासा : पाक मंत्री

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने रविवार को खुलासा किया कि खुफिया एजेंसियों ने एक फोन कॉल टैप किया है, जिससे पता चला कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से जुड़े कुछ लोग एक फर्जी मुठभेड़ और बलात्कार की घटना को जानबूझ कर अंजाम देना चाहते थे। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, आनन-फानन में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में इन घटनाओं के लिए सरकार और संस्थानों को दोषी ठहराने के लिए पीटीआई ने एक बड़ी साजिश रची है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरसेप्टेड कॉल में शामिल लोगों का खुलासा किए बिना और बातचीत को सार्वजनिक किए बिना मंत्री ने कहा कि दो तरह की योजनाएं बनाई जा रही थीं।

उन्होंने कहा कि एक योजना एक पीटीआई कार्यकर्ता के घर पर छापा मारने की थी। इस दौरान फायरिंग की योजना थी जिसमें कई लोग हताहत हो सकते थे ताकि दुनिया को यह दिखाया जा सके कि पाकिस्तान में मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन हो रहा है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी योजना के तहत एक बलात्कार की घटना को अंजाम देना था – जिसकी रिकॉडिर्ंग वैश्विक मीडिया आउटलेट्स के साथ साझा की जानी थी ताकि पीटीआई के खिलाफ कथित दुर्व्यवहार का प्रचार किया जा सके।

मंत्री ने कहा कि संभावना थी कि शनिवार की रात फर्जी मुठभेड़ और बलात्कार की योजना को अंजाम दिया जाय।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय