शामली। पति की मौत के बाद राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के तहत विधवा महिला के खाते में आई 30 हजार की नकदी को जनसेवा केंद्र संचालक ने हड़प लिया। महिला द्वारा पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नही होने पर आखिरकार सदमें में उसकी भी मौत हो गई। बेटे ने गुरूवार को डीएम दफ्तर पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
गुरूवार को शामली जिले के गांव रामपुर खेडी निवासी मिंटू ने डीएफ दफ्तर पहुंचकर शिकायत की।
उसने बताया कि उसके पिता की मौत होने के बाद मां लक्ष्मी देवी ने राष्ट्रीय पारिवारिक योजना का फार्म भरा था, जिसके तहत खाते में 30 हजार की नकदी आई थी। आरोप है कि नकदी को एक जनसेवा केंद्र संचालक ने धोखे से निकाल लिया, जिसके बाद सदमें में उसकी मां की भी मौत हो गई।
शिकायकर्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। मामले में पीड़ित द्वारा मुख्यमंत्री को भी शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है।