खतौली। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशों के अनुपालन तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ महावीर सिंह फ़ौजदार के आदेश पर ब्लॉक खतौली के ग्रामीण क्षेत्र भूड़ पर बिना पंजीकरण के संचालित फ़ैमिली हॉस्पिटल का शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधीक्षक डॉ अवनीश सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया।
बताया गया कि बिना पंजीकरण तथा बिना अभिलेखों के संचालित पाए गए फैमली हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को 1०8 एंबुलेंस द्वारा राजकीय अस्पताल में भेजने के पश्चात अवैध रूप से संचालित फैमली हॉस्पिटल का मुआयना किया गया। बताया गया मौके पर मौजूद चिकित्सक द्वारा कोई शैक्षिक प्रमाण पत्र/पंजीकरण/ व अन्य संबंधित अभिलेख प्रस्तुत ना करने व कोई संतोषजनक जवाब ना देने के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नियमानुसार नोटिस निर्गत करके सीलिंग की कार्यवाही की गई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार सिंह, फार्मासिस्ट शिवराज, वार्ड बॉय जगदीश आदि चिकित्साकर्मी शामिल रहे।