Wednesday, November 6, 2024

मुजफ्फरनगर में 9 जून को होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

मुजफ्फरनगर।  बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी के तत्वावधान में इस वर्ष 9 जून दिन रविवार को दो पालियों में पूर्वाहन 9 बजे से 12 बजे तक व अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक) आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ-साथ जनपद में 4 परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन, निर्विघ्न एवं शुचितापूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज परीक्षा पूर्व एक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट स्थित चौ. चरण सिंह सभागार में किया गया।

बैठक में परीक्षा के अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर प्रभारी/नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, कोषाधिकारी श्रीमती श्रुति गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा, केन्द्र प्रतिनिधि सुश्री निकिता शर्मा व  प्रवीण कुमार (एसडीएम), स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्राध्यक्ष एवं केन्द्र पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर), बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डॉ. मुरली मनोहर यादव, एडि.नोडल अधिकारी सहित जनपद नोडल समन्वयक प्रो. सुधीर कुमार पुण्डीर उपस्थित थे।

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने 9 जून को दो पालियों में होने वाली उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के बारे में सभी केन्द्र प्रतिनिधि व स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स सहित परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों एवं परीक्षा केन्द्र से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे आयोजक संस्था बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी द्वारा उपलब्ध कराये गये दिशा-निर्देश पुस्तिका का भली भाँति परीक्षण कर लें तथा सभी केन्द्र प्रतिनिधि एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट पहले से ही आबंटित अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर लें।

सभी केन्द्राध्यक्ष को निर्देशित किया कि गर्मी के दौरान शुद्ध पेयजल, शौचालय, सफाई, क्लॉक रूम एवं परीक्षा सामग्री रखने हेतु स्ट्राँग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्र पर महिला अभ्यर्थियों की तलाशी अनिवार्य रूप से महिला शिक्षकों/कार्मिकों द्वारा ही की जाये। केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, केन्द्र प्रतिनिधि, पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त किसी भी कर्मचारी को मोबाइल रखने की अनुमति न दी जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को इलैक्ट्रोनिक व डिजीटल डिवाइज आदि किसी भी दशा में अनुमन्य न किया जाये। साथ ही परीक्षा की नोडल संस्था बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा अधिकृत फर्म/एजेन्सी से निर्गत बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने वाले कार्मिकों के परिचय पत्रों की भी जाँच अवश्य कर ली जाये।

उन्होंने सभी अधिकारियों को आगाह किया कि वे पूरी गम्भीरता के साथ अपने-अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निवर्हन करें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि सभी केन्द्राध्यक्ष अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए नकल विहीन, निर्विघ्न एवं शुचितापूर्वक सकुशल परीक्षा सम्पन्न करायें। उन्होंने सभी केन्द्राध्यक्षों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स व केन्द्र प्रतिनिधियों से परीक्षा की तैयारी, कक्ष निरीक्षक, सीसीटीवी कैमरा इत्यादि के सम्बंध में जानकारी भी प्राप्त की। बैठक का संचालन करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा ने 9 जून को आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के सफल एवं सकुशल संचालित करने के सम्बन्ध में बताया कि परीक्षा नगर के 4 परीक्षा केन्द्रों राजकीय इण्टर कॉलेज, एसडी कॉलेज भोपा रोड, डीएवीपीजी कॉलेज एवं जैन कन्या पाठशाला पीजी कॉलेज, मुजफ्फरनगर में आयोजित की जाएगी। डीआईओएस डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा ने परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की तथा जनपद नोडल समन्वयक प्रो. सुधीर कुमार पुण्डीर ने परीक्षा केन्द्रों पर की जाने वाली पैंकिग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करायी। परीक्षा के नगर प्रभारी/नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने बताया कि 4 परीक्षा केन्द्रों पर 2 केन्द्र प्रतिनिधि तथा 4 स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स की तैनाती की गयी है। केन्द्र प्रतिनिधि पूरी सुरक्षा के साथ परीक्षा सम्बन्धी समस्त प्रश्नपत्रों व ओएमआर शीट्स आदि को कोषागार के डबल लॉक से प्राप्त करने व परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचायेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय