Wednesday, January 22, 2025

राहुल गांधी महिलाओं पर कर रहे हैं हमला : अग्निमित्रा पॉल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा की मह‍िला विधायक एवं प्रदेश महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने शनिवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने संसद परिसर में प्रदर्शन से दौरान हुई धक्का-मुक्की, पीएम मोदी के कुवैत दौरे और ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी। संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसदों के घायल होने और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “यह बहुत शर्म की बात है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज महिलाओं पर हमला कर रहे हैं। हमारे दो सांसद घायल हो गए हैं, वे अस्पताल में भर्ती हैं और नॉर्थ ईस्ट से हमारी एक महिला सांसद के साथ भी बहुत बुरा व्यवहार किया गया।

इसको लेकर राज्यसभा के चेयरमैन से भी शिकायत की गई है। कांग्रेस या राहुल गांधी वास्तव में महिलाओं का कितना सम्मान करते हैं, यह सबको दिख रहा है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुवैत दौरे पर उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में भारत का ग्राफ ऊपर जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है। 43 साल बाद, इंदिरा गांधी के बाद भारत के पीएम कुवैत जा रहे हैं। कुवैत के साथ हमारे संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं।

“उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के सनातन धर्म ही राष्ट्रीय धर्म के बयान को लेकर उन्होंने कहा, “सनातन धर्म वह धर्म है, जिससे अन्य धर्म निकले हैं। इस्लाम, सिख, बौद्ध, जैन धर्म सनातन से ही निकले हैं। आज दुनिया में 56 इस्लामिक और कई ईसाई देश हैं, लेकिन हिंदू और सनातन धर्म वाले देश सिर्फ भारत और नेपाल हैं।” ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर 39 सदस्यीय जेपीसी के गठन पर अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “जेपीसी का पैनल पहले 33 लोगों का था, जिसे अब बढ़ाकर 39 लोगों का कर दिया गया है, क्योंकि हमारी केंद्र की सरकार कोई भी व‍िषय सबसे विचार-विमर्श करके ही लाती है।

“मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के बयान कि अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह को जीरो बैलेंस खातों के बारे में नहीं पता था, लेकिन ‘चायवाला’ पीएम को पता था, इस पर भाजपा नेता ने कहा, “हम किसी का अपमान नहीं करना चाहते, लेकिन यह सच है कि मनमोहन सिंह के पास जैसा करियर और शिक्षा है, गरीबों के लिए जीरो बैलेंस खाते खोले जा सकते थे। कांग्रेस हमेशा गरीबी मिटाने की बात कहती थी, लेकिन जीरो बैलेंस वाला खाता खोलने का विचार उनके दिमाग में नहीं आया। वहीं, हमारे प्रधानमंत्री जो एक चायवाले के परिवार से हैं, उन्होंने यह कर दिखाया।” पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के हालात पर उन्होंने कहा, वहां पर कोई सुधार नहीं हुआ है। अभी हिंदुओं के घर, उनके मंदिर, उनके व्यापारिक स्थल या दुकानें जलाई जा रही हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!