Monday, May 19, 2025

सूडान के नागरिकों पर लगातार हो रहे हमलों से संयुक्त राष्ट्र चिंतित – प्रवक्ता

संयुक्त राष्ट्र। सूडान में नागरिकों पर लगातार हो रहे हमलों ने संयुक्त राष्ट्र को गहरी चिंता में डाल दिया है। इसमें उत्तरी दारफुर के बाजार पर हुआ घातक हवाई हमला भी शामिल है, जिसमें दर्जनों लोगों के मारे जाने की खबर है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को कहा, “कल रात (सोमवार) उत्तरी दारफुर में, एल फशर से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित एक बाजार पर हवाई हमले में दर्जनों लोगों के हताहत होने की खबर है।”

 

‘डोरी तोड़ना बलात्कार का प्रयास नहीं’, इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, बुधवार को करेगा सुनवाई

 

उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र खार्तूम में बढ़ते हमलों को लेकर बेहद चिंतित है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां आबादी अधिक है। दुजारिक ने यह भी जानकारी दी कि रविवार को शाम की नमाज के दौरान पूर्वी खार्तूम में एक मस्जिद पर तोपखाने से हमला हुआ, जिसमें कई नागरिकों की मौत और कई लोग घायल हुए। समाचार एजेंसी श‍िन्‍हुआ के मुताबिक खार्तूम के जुड़वां शहर ओमदुरमन में भी भारी गोलाबारी की खबरें हैं, जिसमें नागरिकों के हताहत की सूचना है। प्रवक्ता ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र संघर्ष में शामिल सभी पक्षों को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत नागरिकों और नागरिक बुनियादी ढांचे की रक्षा करने और नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए हर संभव उपाय करने के अपने दायित्वों की याद दिलाता है।”

 

योगी सरकार ने यूपी को आठ साल में बनाया सबसे अग्रणी राज्य, विदेशों में होती है योगी मॉडल की डिमांड -सोमेंद्र तोमर

 

स्टीफन दुजारिक ने सूडान में स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहे असर की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि “मुख्य दाताओं द्वारा शत्रुता और हाल ही में किए गए फंडिंग कटौतियों ने सूडान में स्वास्थ्य सेवाओं को बुरी तरह से बाधित किया है, जिसमें दारफुर क्षेत्र भी शामिल है।” पिछले महीने में, सूडान में स्वास्थ्य सुविधाओं पर हुए हमलों में से लगभग आधे दारफुर में हुए थे।

 

मुज़फ्फरनगर में भूमि विवाद को लेकर तनाव, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

 

 

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य भागीदारों की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकांश क्षेत्रीय स्वास्थ्य सुविधाओं में केवल एक से दो महीने की आपूर्ति बची हुई है, और उत्तर और दक्षिण दारफुर राज्यों में भारी कमी है। प्रवक्ता ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र और उसके भागीदार बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, भले ही फंडिंग की कमी और पहुंच संबंधी बाधाएं हों, जिनमें चल रही शत्रुता भी शामिल है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय