Friday, April 11, 2025

31 मई को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में राहुल का टॉक शो

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 28 मई को अमेरिका जाने वाले हैं और 31 मई को स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस में उनका टॉक शो का कार्यक्रम है। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्र ने कार्यक्रम का विवरण साझा करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता 31 मई को शाम 5 बजे ‘द न्यू ग्लोबल इक्विलिब्रियम: टॉक बाय राहुल गांधी’ नामक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

कार्यक्रम स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है।

वह 30 मई को कैलिफोर्निया में ‘मोहब्बत की दुकान’ कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

गौरतलब है कि कन्याकुमारी से श्रीनगर तक की अपनी पांच महीने की 3,900 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान, राहुल गांधी जनता से जुड़ने के लिए नफरत के बाजार में, मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं कहते रहे हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वह सैन फ्रांसिस्को में एक एनआरआई बैठक में भी हिस्सा लेंगे।

पार्टी सूत्र ने बताया कि राहुल गांधी चार जून को न्यूयॉर्क में एक एनआरआई की सभा को भी संबोधित करेंगे।

इस साल की शुरुआत में राहुल गांधी ने यूके का दौरा किया था और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 'वक्फ' पर हंगामा, सुनील शर्मा बोले- इस कानून पर नहीं हो सकती चर्चा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय