Wednesday, April 2, 2025

मुजफ्फरनगर में रैड स्कीम का किया परीक्षण, एसपी सिटी ने पुलिस फोर्स को ब्रीफ कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

मुजफ्फरनगर। आगामी त्यौहारों को जनपद में शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा जनपद में रेड स्कीम लागू की गयी है।

रेड स्कीम का मुख्य उद्देश्य जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना, त्यौहार के समय विवाद अथवा किसी भी तरह की अराजकता फैलने, बलवे की स्थिति होने पर पुलिसकर्मी दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचेगे तथा प्रभावी कार्यवाही कर स्थिति को नियंत्रित करेंगे। आज सुरक्षा की दृष्टि से तैयार की गयी रैड स्कीम का शहरी एवं देहात क्षेत्र में परीक्षण किया गया।

रेड स्कीम परीक्षण के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न प्वाइंट पर पहुंच कर डियूटी पर लगे पुलिसबल के दंगा नियंत्रण उपकरणों को चेक करते हुए ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग के दौराने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि समस्त फोर्स दंगा नियंत्रण उपकरणों से लेस रहेगी तथा अराजकता/विवाद/बलवा/दंगा की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करेगी तथा प्रत्येक छोटी-बड़ी सूचना से उच्चाधिकारीगण को अवगत कराएगी साथ ही सड़कों पर हुडदंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर भी विधिक कार्यवाही करेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय