Thursday, November 7, 2024

बाल विवाह रोकथाम के लिए अभियान शुरू करेगी राजस्थान पुलिस

जयपुर, राजस्थान पुलिस बाल विवाह रोकने के लिए राज्यभर में अभियान शुरू करेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस महानिरीक्षक (नागरिक अधिकार) जय नारायण ने इस बारे में सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को ‘‘ऑपरेशन लाडली’’ अभियान शुरू करने को कहा है और इस दौरान पुलिस लोगों को ऐसा न करने के लिए विभिन्न तरीकों से समझाइश करेगी।

जय नारायण ने बताया कि समाज में प्रचलित बाल विवाह जैसी कुप्रथा की प्रभावी रोकथाम के लिए राज्यभर में ‘‘ऑपरेशन लाडली’’ अभियान शुरू किया जा रहा है। आगामी 12 नवंबर को ‘अबूझ सावे’ पर होने वाले बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम के लिए पुलिस विभाग 11 से 16 नवंबर लगातार छह दिन तक यह अभियान संचालित करेगा।

अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पुलिस जिला, खंड, स्कूल, ग्राम स्तरीय एवं सेवा प्रदाताओं की कार्यशाला का आयोजन कर उपस्थित प्रतिभागियों को अभियान के प्रति संवेदनशील बनाएगी।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि विभिन्न माध्यमों जैसे सेवा प्रदाताओं की दुकानों एवं प्रमुख स्थानों पर दीवार लेखन, जागरुकता रैली, शासकीय तथा धार्मिक कार्यक्रमों में बाल विवाह नहीं करने की शपथ, स्लोगन, वृत्तचित्र, नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग के साथ दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापन आदि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कर प्रभावी जन जागरण किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय